बमेरा के बाद अब असोढ मे मतदान का बहिष्कार

बमेरा के बाद अब असोढ मे मतदान का बहिष्कार

ओवरब्रिज की मांग को लेकर ग्रामीणों ने लिया फैसला

बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी

मध्यप्रदेश

उमरिया
मानपुर। लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे समीप आ रही है, जिले के ग्रामीण अंचल मे मूलभूत सुविधाओं को लेकर असंतोष गहराता जा रहा है। विगत दिनो बिजली, पानी, स्वास्थ्य तथा सडक के मुद्दे पर मानपुर जनपद के ग्राम बमेरा के नागरिकों ने वोटिंग का बहिष्कार करने की घोषणा की थी। अब इसी जनपद के असोढ वासियों ने ओवरब्रिज के मसले पर मतदान नहीं करने का निर्णय ले लिया है। बताया जाता है कि इस मसले की सूचना ग्रामीणो ने कलेक्टर को दे दी है। जिसके बाद प्रशासन उनसे चर्चा करने मे जुट गया है। जानकारी के अनुसार असोड गांव सिंगरौली-कटनी रेल मार्ग से जुडा हुआ है। उनके लियेे रेलवे लाईन आवागमन मे बाधा बनी हुई है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि हर साल लाईन पार करने के दौरान कई लोगों की मौत हो जाती है। इसीलिये वे लोग लंबे समय से ओवरब्रिज या दूसरे वैकल्पिक मार्ग की मांग कर रहे है, परंतु इस संबंध मे कोई पहल नहीं हुई है, जिसकी वजह से उन्हे मतदान के बहिष्कार का निर्णय लेना पडा है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *