बम की सूचना पर फरीदाबाद स्टेशन पर रोकी गई जबलपुर एक्सप्रेस

बम की सूचना पर फरीदाबाद स्टेशन पर रोकी गई जबलपुर एक्सप्रेस, कॉल कर एक शख्स ने दी सूचना
फरीदाबाद। बम की सूचना पर जबलपुर एक्सप्रेस को फरीदाबाद स्टेशन पर रुकवाया गया है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी मच गई है। इस कॉल की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबल डॉग स्क्वायड, मेटल डिटेक्टर आदि के साथ स्टेशन पर जांच कर रहे हैं।यह फोन दिल्ली के कंट्रोल रूम पर गया था लेकिन तब तक ट्रेन निजामुद्दीन स्टेशन से निकल चुकी थी। दोपहर 2.34 बजे अंशु नाम के एक शख्स ने रेलवे हेल्पलाइन 182 पर कॉल करके बताया था कि उसने स्टेशन के बाहर दो लोगों को बम रखने की बातचीत करते सुना था।अंशु अपने दोस्त को गोवा एक्सप्रेस में बैठाने आया था। कंट्रोल रूम को लाल बैग में बम होने की सूचना मिली थी। निजामुद्दीन से ट्रेन जब फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची तो सुरक्षाबलों ने ट्रेन खाली कराई और अब मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वायड की मदद से तलाशी ले रहे हैं। हर यात्री के बैग व सामान चेक किए जा रहे हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *