“बबलू” के दखल ने डाली परिषद मे दरार

“बबलू” के दखल ने डाली परिषद मे दरार

नौरोजाबाद के 15 मे से 13 पार्षद हुए लामबंद, अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही की मांग

बांधवभूमि, मध्यप्रदेश

उमरिया
जिले की नगर परिषद नौरोजाबाद मे अध्यक्ष कुशल सिंह के खिलाफ चल रहा विवाद थमता दिखाई नहीं दे रहा। अब सिर्फ विपक्ष ही नहीं भाजपा के पार्षदों ने भी अध्यक्ष के विरूद्ध मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस और भाजपा के 13 पार्षदों ने मिल कर कल गुरूवार को कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर पार्षदों ने कलेक्टर को बताया कि अध्यक्ष द्वारा नकेवल उनके सांथ अभद्रता की जाती है, बल्कि विकास के कार्यो मे भी तरह-तरह के अड़ंगे लगाये जा रहे हैं। उनकी कार्यप्रकिया के कारण वार्डो की सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनायें ठप्प पड़ गई हैं।

ठेकेदारों से अवैध वसूली
पार्षदों के अनुसार नगर परिषद मे बबलू खान नामक व्यक्ति का बेजा दखल है, जो सरकारी फाईलों और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपने सांथ घर ले जाता है। इतना ही नहीं शहर मे निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदारों से बबलू खान पैसे मांगता है। जो भी खान का विरोध करता है, अध्यक्ष उसे अपना दुश्मन मान कर व्यवहार करने लगती है। इस परिस्थिति मे पार्षदों को आये दिन जनता की खरी-खोटी सुननी पड़ रही है। पार्षदों का कहना है कि यही हाल रहा तो जनता उन्हे कैसे वोट देगी। उनकी मांग है कि सरकारी धन मे हो रही बंदरबांट को रोकने के लिये अध्यक्ष श्रीेमती कुशल सिंह के वित्तीय अधिकारों को सीज कर दिया जाय।

अभद्रता और धमकी
ज्ञापन मे उल्लेखित है कि अध्यक्ष श्रीमती कुशल सिंह द्वारा अपने पद का दुरूपयोग कर वित्तीय अनियमिततायें की जा रही हैं। वे सारे काम अपने चहेते ठेकेदारों को दिलाने की कोशिश करती हैं। इसके लिये नगर परिषद के अधिकारियों तथा कर्मचारियों पर अनैतिक दबाव बनाया जाता है। अन्य किसी ठेकेदार को ऑन लाईन टेण्डर मिल भी जाय तो उन्हे काम नहीं करने दिया जाता। यदि कोई इसका विरोध करता है तो श्रीमती सिंह ने अभद्रता करने के सांथ उन्हे झूठे मामलों मे फंसाने की धमकी देती हैं।

जनता ने नहीं हमने चुना
ज्ञापन सौंपते समय नपा उपाध्यक्ष नईम बेग, पार्षद प्रमोद सिंह शैलू, मुकेश उपाध्याय, दीपा प्रजापति, परबत सिंह, सावित्री साकेश, विलोकनाथ दाहिया, सतीलाल बैगा, इशरत जहां, मेनका कोल, सुभाषनारायण सिंह, नंदलाल चौधरी तथा रामप्यारी कठौतिया मौजूद थे। उन्होने कलेक्टर से कहा कि वे भी अध्यक्ष के समान पार्षद हैं। श्रीमती कुशल सिंह को जनता ने नहीं पार्षदों ने अध्यक्ष बनाया है, परंतु वे उनके सांथ दुव्र्यव्हार कर रही हैं। कलेक्टर श्री वैद्य ने इस मामले मे जांच उपरांत कार्यवाही का आश्वासन पार्षदों को दिया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *