बांधवगढ़ मे आये 23173 विदेशी सैलानी, बाघों की साईटिंग से प्रसन्न
उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर जोन मे पर्यटकों का रुझान लगातार बढ़ रहा है। बांधवगढ़ प्रबंधन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बफर मे पर्यटकों की संख्या इस वर्ष पिछले वर्ष की अपेक्षा दोगुनी हो गई है। न सिर्फ देशी पर्यटक बल्कि विदेशी पर्यटक भी बफर जोन मे सफारी करना पसंद कर रहे हैं। पहले तो सिर्फ वे पर्यटक ही बफर मे जाते थे जिन्हें कोर का टिकट नहीं मिल पाता था जबकि अब बफर मे जाने के दूसरे भी कई कारण सामने आ रहे हैं जिसमे सबसे बड़ा कारण यहां भी बाघों की बेहतर साइटिंग है।
इस तरह बढ़ा ग्राफ
पिछले वर्ष बांधवगढ़ के बफर जोन मे महज 11295 पर्यटक सफारी करने पहुंचे थे, वहीं इस वर्ष 23173 देशी पर्यटक बांधवगढ़ के बफर जोन मे पर्यटन करने पहुंचे। पर्यटकों की संख्या बफर मे बढऩे से पर्यटन के क्षेत्र मे काम करने वालों को भी खासा फायदा हुआ है। देशी पर्यटकों के साथ बफर मे विदेशी पर्यटकों का भी रूझान बढ़ गया है। पिछले वर्ष जहां बांधवगढ़ के बफर मे महज 5 पर्यटक बफर मे सफारी करने गए थे वहीं इस बार विदेशी
पर्यटकों की संख्या159 हो गई।
बढ़ी वाहनों की संख्या
पिछले साल बांधवगढ़ के बफर मे देशी पर्यटकों को ले जाने वाले वाहनों की कुल संख्या 2326 थी जबकि इस बार वाहनों की संख्या भी दोगुनी हो गई। इस बार 4811 वाहनों से पार्क के अंदर पर्यटकों को ले जाया गया। पिछले साल सिर्फ दो वाहन विदेश पर्यटकों को बफर की सफारी कराने लेकर गए थे जबकि इस बार 65 वाहनों ने विदेशी पर्यटकों को बफर का सफर कराया। बफर मे पर्यटकों का आकर्षण बढऩे से स्थानीय लोगों को बेहतर रोजगार मिल पा रहा है।
यह है कारण
बफर मे पर्यटकों का रूझान बढऩे का सबसे बड़ा कारण तो यह है कि जंगल मे लगातार बढ़ रही बाघों की संख्या के कारण बफर मे भी बाघों की अच्छी साइटिंग हो रही है। दूसरी वजह यह है कि प्रकृति के निकट रहने वाले लोगों को बफर मे स्टे होम सुविधा के अलावा बफर मे सफर का अवसर भी मिल रहा है। बफर के कुछ गांवों मे लोक सांस्कृति के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाते हैं जिसकी तरफ पर्यटकों का रूझाान बढ़ रहा है।
बफर मे भी बढ़ा पर्यटन
Advertisements
Advertisements