बाप-बेटे और दामाद ने धोखे से की शिवम की हत्या
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जनपद क्षेत्र की अमरपुर चौकी पुलिस ने युवक की मौत मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी विजय सेन ने बताया कि गत शनिवार को शिवम चौधरी पिता छोटेलाल 19 गंभीर रूप से घायल अवस्था मे गांव के ददरा प्लांट के पास मिला था। थोड़ी ही देर मे उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव के पीएम आदि कार्यवाही पूरी कर जांच शुरू की। एसपी श्रीमती निवेदिता नायडू तथा एसडीओपी नागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे हुई विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि मृतक गांव के रामसरोज चौधरी की बेटी से बातचीत करता था। इसी को लेकर दोनो परिवारों मे तनातनी चल रही थी। घटना वाले दिन रामसरोज, उसके पिता प्रेमचंद तथा जीजा छकौड़ी ने पहले बहाने से शिवम चौधरी को अपने घर बुलाया फिर अचानक उस पर कातिलाना हमला कर दिया। बेदम पिटाई के बाद आरोपी युवक को मरा हुआ जान कर सिद्ध बाबा के पास फेंक आये। पलिस की पूछताछ मे आरोपी प्रेमचंद चौधरी 61, पुत्र रामसरोज चौधरी 38 तथा दामाद छकौड़ी 36 ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। तीनो आरोपियों पर हत्या का अपराध दर्ज कर उन्हे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।