बन्द कोयला खदान में तीन युवकों के फिर मिले शव

चचाई व अमलाई थाना में  युवकों के गुमशुदगी का मामला दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस व कालरी प्रबंधन
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। पांच घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आख़िरकार  एसईसीएल की रेस्कयू टीम की सफलता मिल ही गयी । और इसके साथ ही पुलिस की शंका की पुष्टि भी हो गयी।  शाम लगभग साढ़े  7 बजे उक्त खदान से तीन शवो को बाहर निकाल लिया गया । इसके साथ ही अब बन्द यूजी माइंस में मरने वालों की संख्या सात  हो गयी। चार के शव 26-27 जनवरी की रात ही रेस्कयू कर बरामद कर लिया गया था। उसके बाद पुलिस को पता चला कि उसी रात्रि तीन अन्य युवक भी कबाड़ की तलाश में उसी माइंस में दूसरे मुहाड़े से अंदर गए थे। जो कि घटना दिनांक से लापता है। जिनमे एक युवक अमलाई व दो चचाई  थाना क्षेत्र के रहने वाले है ।इनकी गुमसुदगी की शिकायत भी सम्बंधित थाने में दर्ज थी। एसईसीएल के बंद धनपुरी यूजी माइंस में 26 जनवरी की देर रात हुआ हादसे में चार युवकों की मौत के बाद एक बार फिर आज वह पुलिस व कालरी प्रबंधन की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई थी। जिसके पीछे अमलाई व चचाई थाना क्षेत्र से उक्त रात्रि से ही तीन युवकों के लापता होने की सूचना इन थानों में दर्ज होना बताया जा रहा है। जिसमे अमलाई थाना क्षेत्र के चीप हाउस निवासी रोहित कोल व चचाई थाना क्षेत्र के राजेश मिश्रा व मनोज बर्मन का नाम शामिल है। उक्त युवक भी कबाड़ एवम कोयला चोरी के काम मे लिप्त थे ।जो उसी रात्रि बंद भूमिगत धनपुरी माइंस में किसी दूसरे मुहाड़े से माइंस के अंदर गए थे। इनके साथ भी एक युवक था जो अंदर न जाकर वापस लौट गया था। संभवतः यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई है ।
अमलाई थाना क्षेत्र में मौत की सुरंग
 बन्द बड़ी धनपुरी यूजी माइंस में इतना बड़ा हादसा होने के बाद प्रशासन व पुलिस की नींद उड़ी हुई है। वही अमलाई थाना क्षेत्र के अमलाई बस्ती बकहो कोल माफियाओं द्वारा खुदवाई गई मौत की सुरंग से कोयला का उत्तखन्न व परिवहन नियमित रूप से जारी है। शनिवार को भी प्रतिदिन की तरह उक्त सुरंग से अवैध रूप से कोयला निकाला जा रहा था। जिसे किसी जागरूक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और फिर वह वायरल हो गया ।जिसके बाद संबंधित थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने लगे है। कि क्या जरा सा भी थाना प्रभारी व मातहत कर्मचारियों को आला अधिकारियों का भय नही है ।
लापता युवक कबाड़ माफिया का  वाहन चालक
पता चला है कि उक्त तीन लापता युवकों में से एक युवक अमलाई चचाई थाना की सीमा पर कबाड़ का ठीहा चलाने वाले राजा कबाड़ी का वाहन चलाता है। सूत्रो से यह भी पता चला ही कि लगभग सप्ताह भर पहले  राजा कबाड़ी की अवैध कबाड़ से लदी एक पिकअप जिसे यही लापता चालक चला रहा था,अमलाई थाना पुलिस पकड़कर थाना लेकर आई थी लेकिन उसमें क्या कार्यवाही की गई यह अज्ञात ही रह गया ।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *