बांधवगढ मे स्थानीय लोंगो को रोजगार दिलाने को लेकर धरने पर बैठीं विधायक

बांधवगढ मे स्थानीय लोंगो को रोजगार दिलाने को लेकर धरने पर बैठीं विधायक

बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी

मध्यप्रदेश

उमरिया
मानपुर।
जिले के बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान का नया पर्यटन सत्र हंगामेदार रहा। इस मौके पर जहां पार्क प्रबंधन सैलोनियों के स्वागत मे जुटा हुआ था। वहीं शासन की पूर्व मंत्री एवं मानपुर विधायक सुश्री मीना सिंह अपने कई समर्थकों और नागरिकों के सांथ स्थानीय लोगों को रोजगार दिये जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गई। उन्होने आरोप लगाया कि शासन द्वारा टाइगर रिजर्व मे स्थानीय लोगों को रोजगार मे प्राथमिकता देने के निर्देश दिये गये हैं, परंतु बांधवगढ मे बाहरी लोंगो को उपकृत किया जा रहा है। उन्होने बताया कि पार्क मे पर्यटकों को भ्रमण कराने के लिए लगने वाली जिप्सियों के पंजीयन मे गड़बड़ी की गई। प्रबंधन द्वारा बड़े-बड़े रिसोर्ट संचालकों और मालिको की कई-कई जिप्सियों का पंजीयन किया गया है। जबकि ताला तथा आसपास के क्षेत्रों मे रहने वाले लोगों की जिप्सियों के रजिस्ट्रेशन मे हीलाहवाली की जा रही है। उनकी मांग है कि सरकार की मंशा अनुरूप धन्ना सेठों के वाहनो मे कटौती कर उसके स्थान पर स्थानीय लोगों की जिप्सियां लगाई जांय। इसके लिए जो भी समिति बनी है उसकी बैठक बुलाकर तत्काल निर्णय लिया जाय। विधायक सुश्री सिंह बांधवगढ गेट के पास कई घंटे बैठी रहीं। हलांकि इस मामले मे अभी तक पार्क के अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की है। वहीं विधायक ने मांगें पूरी नहीं होने तक विरोध-प्रदर्शन जारी रखने की बात कही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *