बांधवगढ मे शुरू हुआ ग्रीष्मकालीन बर्ड सर्वे
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जिले के राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ मे दो दिनो तक चलने वाली ग्रीष्मकालीन पक्षी गणना शुरू हो गई है। इस गणना मे देश के विभिन्न राज्यों से आये करीब 70 विशेषज्ञ शामिल हो रहे है। पार्क के उप संचालक पीके वर्मा ने बताया कि गणना कार्य मे लगे सभी प्रतिभागी दो दिनो तक जंगल मे बने कैम्पो मे रहकर कार्यवाही मे हिस्सा लेंगे। जानकारी के मुताबिक इस दौरान बांधवगढ़ की सभी 9 रेंजों के 35 स्थानों पर सुबह और शाम के समय पक्षियों की गणना की जाएगी। गुरूवार को बांधवगढ़ के क्षेत्र संचालक एलएल उइके और उप संचालक पीके वर्मा ने प्रतिभागियों के दल को हरी झंडी दिखाकर कैंप के लिए रवाना किया। इसके साथ ही जनवरी महीने मे किए गए बर्ड सर्वे की रिपोर्ट का भी विमोचन किया गया। बताया गया है कि शीत ऋ तु मे खराब मौसम के बावजूद उद्यान मे कुल 255 प्रजातियां दर्ज हुई हैं।