बांधवगढ मे मिली तितली की दुर्लभ प्रजातियां
वाइल्डलाइफ नेचर कन्जर्वेसी के सौजन्य से शुरू हुआ पहला सर्वेक्षण संपन्न
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के राष्ट्रीय उद्यान बांधगवगढ मे चल रहा प्रथम तितली सवेक्षण का रविवार को समापन हो गया। उप संचालक पीके वर्मा ने बताया कि टाइगर रिर्जव के सभी 9 परिक्षेत्रो मे देश के 10 राज्यों से आये 60 से अधिक प्रतिभागियों ने कैंपो मे रूक कर दो दिनो तक सर्वेक्षण किया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार सर्वे मे 100 से अधिक तितली की प्रजातियां रिकॉर्ड की गयी हैं। इस दौरान कॉमन रेड ऑय, ब्लैक राजा, फॉरगेट मे नोट, किंग क्रो, इंडियन डार्टलेट जैसी कई दुर्लभ प्रजातियां भी मिली हैं, जो आसानी से नही दिखती। उल्लेखनीय है कि बांधवगढ मे हुआ तितलियों का पहला सर्वे वाइल्डलाइफ नेचर कन्जर्वेसी की सहायता से कराया गया। इस अवसर पर प्रबंधन की और से क्षेत्र संचालक गौरव चौधरी, उप संचालक पीके वर्मा, सहायक संचालक पनपथा एफएस निनामा, सहायक संचालक मानपुर बीएस उप्पल सहित समस्त परिक्षेत्राधिकारी एवं स्टाफ मौजूद था।