बांधवगढ़ मे मादा बाघ शावक की मौत
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ मे एक बाघ शावक की मौत हो गई है। बताया गया है कि टाइगर रिजर्व अंतर्गत वन परिक्षेत्र पनपथा बफर के खितौली बीट मे गत दिवस गश्ती दल द्वारा एक मादा बाघ शावक का शव देखा गया। जिसकी सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। एनटीसीए की गाईड लाईन अनुसार उनके प्रतिनिधि, वन विभाग की टीम, राजस्व विभाग के प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि की उपस्थिति मे पशु चिकित्सकों द्वारा बाघ के शव का परीक्षण किया गया। इसके उपरांत उसे जला कर नष्ट किया गया। अधिकारियों के मुताबिक बाघ की मौत आपसी लड़ाई मे हुई है। विभागीय अधिकारी घटना की विवेचना मे जुट गये हैं।