बांधवगढ़ भ्रमण पर आये पर्यटक की मौत
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान भ्रमण पर आये एक बुजुर्ग सैलानी की शुक्रवार को मौत हो गई। ताला चौकी प्रभारी वीरेन्द्र यादव द्वारा इस संबंध मे दी गई जानकारी के मुताबिक अरूण कुमार दास 76 निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल विगत 10 दिसंबर को अपने परिजनो के सांथ ताला आये थे। जोकि स्थानीय अरण्यक रिसोर्ट मे रूके हुए थे। बताया गया है कि श्री दास ने गुरूवार को सुबह एवं शाम को पार्क का भ्रमण भी किया था। रात मे भोजन के उपरांत वे सोने चले गये। शुक्रवार को सुबह उन्हे घबराहट और सांस लेने मे दिक्कत महसूस हुई। इस जानकारी के बाद रिसोर्ट संचालक द्वारा एंबुलेंस की व्यवस्था की गई। जिसमे मरीज को उमरिया लाया जा रहा था, परंतु रास्ते मे उनकी सांसें थम गई। बताया गया है कि मृतक का परिवार अरूण कुमार का शव लेकर उनके गृह नगर रवाना हो गया है।