बांधवगढ़ की स्निफर डॉग माया ने हांसिल किया राज्य मे दूसरा स्थान

बांधवगढ़ की स्निफर डॉग माया ने हांसिल किया राज्य मे दूसरा स्थान

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश
उमरिया। जिले के राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ मे डाग बैली की मौत के बाद आई स्निफर माया ने शिवपुरी मे आयोजित फ्रेशर प्रशिक्षण मे दूसरा स्थान प्राप्त किया है। पहला स्थान संजय टाइगर रिजर्व के डाग अपोलो को मिला। माया ने शिवपुरी मे प्रदेश स्तर पर होने वाली इस ट्रेनिंग में हिस्सा लिया था, जहां उसने सभी टास्क पूर्ण करते हुए खुद को शीर्ष दो मे बनाए रखा। इस ट्रेनिंग मे राज्य के अलग-अलग जिलों के कुल 17 डाग स्क्वाड शामिल हुए थे। इस दौरान डाग हैंडलर और सहायक हैंडलर का भी प्रशिक्षण हुआ। जबलपुर से लाई गई माया बांधवगढ मे वन अपराध को रोकने के लिए पार्क अधिकारियों और कर्मचारियों की मदद कर रही है। इससे पहले यह सेवा बैली दे रही थी, जिसकी पिछले साल 21 दिसंबर को मौत हो गई थी। ढाई वर्ष की माया बेल्जियम नस्ल की डाग है, इसकी स्फूर्ति और सूंघने की क्षमता जबरदस्त है। प्रशिक्षण में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के डाग हेंडलर राजेश मेहरा और सहायक हेंडलर अशोक प्रधान ने भी डाग माया के साथ प्रशिक्षण लिया। इतना ही नहीं बांधवगढ़ के सहायक मास्टर ट्रेनर राजकुमार मिश्रा ने दो अन्य ट्रेनर्स के साथ सभी 17 डाग, डाग हेंडलर और सहायक हेंडलरों को प्रशिक्षण दिया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *