बांधवभूमि, शहडोल। शहड़ोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में बदमासो ने फिल्मी स्टाईल में लूट की घटना को अंजाम देकर फ़रार हो गए, बदमास पहले घर मे घुसे और पिता के सामने पुत्र के कनपटी पर कट्टा तानकर घर मे रखे ज़ेवरात व नगदी मिलाकर लाखो की लूट कर फरार हो गए , मामले की जानकारी लगगते ही शहड़ोल एसपी मौके पर पहुच कर मौका मुआयना किया। जैतपुर पुलिस अज्ञात बदमासो के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल में जुट गई है। मिली जानकारी अनुसार जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खैरहनी निवासी अरुणेंद्र सिह बघेल के घर देर रात अज्ञात बदमस आंगन की दीवार में सेंधमारी कर घर मे घुस गए, और अरुणेंद्र सिह के पुत्र अभय सिंह की कनपटी पर कट्टा तानकर घर मे रखे सोने , चांदी के जेवरात सहित नगदी की लूट कर फरार हो गए, लूट का शिकार हुआ परिवार जब तक कुछ समझ पाता लुटेरे मौके से फरार हो चुके थे, मामले की जानकारी लगते ही शहड़ोल एसपी कुमार प्रतीक मौके पर पहुच मौका अमुआयना किया , वही जैतपुर पुलिस अज्ञात बदमासो के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल में जुट गई है।
Advertisements
Advertisements