बाणसागर के भराव मे डूब कर दो बच्चों की मौत
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत बाणसागर डेम के भराव मे डूब कर दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। मृतकों मे एक बिटिया साक्षी पिता अरूण कुमार लोनी 4 एवं आनंद पिता सम्मित लोनी 6 निवासी ग्राम मझोखर शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक दोनो बच्चे रविवार को गांव से लगे भराव के पास खेल रहे थे। थोड़ी ही देर मे वे लापता हो गये। काफी समय तक जब बच्चे घर नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू ही। इसी बीच संभावित स्थान पर डुबकी लगा कर उन्हे खोजने की कोशिश की गई, तो मासूम बच्ची और बच्चे का शव पानी मे उतराने लगा। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया और कार्यवाही शुरू की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिये गये हैं। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।
मानपुर। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत बाणसागर डेम के भराव मे डूब कर दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। मृतकों मे एक बिटिया साक्षी पिता अरूण कुमार लोनी 4 एवं आनंद पिता सम्मित लोनी 6 निवासी ग्राम मझोखर शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक दोनो बच्चे रविवार को गांव से लगे भराव के पास खेल रहे थे। थोड़ी ही देर मे वे लापता हो गये। काफी समय तक जब बच्चे घर नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू ही। इसी बीच संभावित स्थान पर डुबकी लगा कर उन्हे खोजने की कोशिश की गई, तो मासूम बच्ची और बच्चे का शव पानी मे उतराने लगा। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया और कार्यवाही शुरू की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिये गये हैं। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।
Related
Advertisements
Advertisements