बांधवभूमि, उमरिया
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया एमएस तोमर के मार्गदर्शन, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संगीता पटेल के नेतृत्व मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया द्वारा ग्राम बड़ेरी मे ग्राम पंचायत भवन मे बालश्रम निषेध दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बालश्रम निषेध अधिनियम के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि बालश्रम के रूप मे नियोजित किये जाने से बच्चे शिक्षा से दूर हो जाता है, इसलिये बालश्रम का विरोध करें और बच्चों को स्कूल पढऩे के लिये भेजे एवं बालश्रम निषेध अधिनियम के बारे मे लोगो को जागरूक करे साथ ही नालसा एवं सालसा द्वारा विभिन्न संचालित योजना मीडिएशन एवं निशुल्क विधिक सहायता योजना की जानकारी प्रदान की।
बड़ेरी मे विधिक साक्षरता शिविर संपन्न
Advertisements
Advertisements