बेटी के सांथ देख बिफरे बाप ने की युवक की हत्या
पुलिस ने किया अगनहुड़ी हत्याकाण्ड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले के समीपस्थ ग्राम अगनहुड़ी मे गत दिवस हुई युवक की हत्या मामले मे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी श्रीमती निवेदिता नायडू ने बताया कि आरोपी मोहन पिता बाबादीन सिंह 45 निवासी अगनहुडी मजदूरी का काम करता था। रविवार को जब वो मजदूरी कर वापस गांव पहुंचा तो अपनी बेटी को नारायण पिता फग्गू बैगा 28 निवासी अमड़ी के साथ घर के समीप एक झोपड़ी मे देख लिया। जिस पर वह बुरी तरह गुस्से मे आ गया और नारायण के सिर पर डंडा दे मारा। अचानक हुए हमले से युवक अचेत हो कर गिर गया। इसके बाद आरोपी ने एक बड़े पत्थर की मदद से नारायण बैगा की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को बोरी मे डाल कर कंधे पर रखा और दलपत सिंह के खेत मे फेंक आया। रात मे घटना कारित कर मोहन सुबह पुन: मजदूरी करने उमरिया आ गया।
दी थी हरकतों से बाज आने की समझाईश
विवेचना के दौरान संदिग्ध गतिविधियोंं के कारण मोहन पुलिस की नजर मे चढ़ गया। पूंछताछ मे आरोपी ने बताया कि नारायण बैगा अक्सर उसके घर आता-जाता था। इसी बीच उसने बेटी से नजदीकियां बढ़ा लीं। कई बार मृतक को हरकतों से बाज आने की समझाईश भी दी गई, परंतु वह नही माना। इसी के चलते उसने नारायण बैगा को मौत की नींद सुला दिया। इस मामले मे मोहन सिंह के विरुद्ध धारा 103 (1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय मे पेश किया गया है। इस मामले के खुलासे मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह व एसडीओपी नागेंद्र सिंह के अलावा थाना प्रभारी बालेंद्र शर्मा, उप निरीक्षक लखन सिंह, सउनि सुभाष यादव, उमेश सिंह, बाबूलाल, विनोद प्रजापति, प्रधान आरक्षक दिलीप गुप्ता, सतेंद्र, प्रकाश, अशोक, आरक्षक मनीष, कमोद, कमलेश, भूपेंद्र, सुनील, रामचरण, आशीष की महत्वपूर्ण भूमिका थी।