बिजली की आवाजाही से पेयजल आपूर्ति प्रभावित
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले मे बीते करीब एक सप्ताह से पड रही भीषण गर्मी के कारण जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चला है। इसी बीच बिजली की चरमाई व्यवस्था ने समस्या को और भी गंभीर कर दिया है। हालत यह है कि विद्युत आपूर्ति दिन मे कई बार बाधित हो रही है, जिससे हालात असहनीय हो जाते हैं। बिजली की आवाजाही का असर शहर की पेयजल सप्लाई पर भी पडा है। नगर पालिका परिषद उमरिया के सीएमओ किशन सिंह ठाकुर ने बताया कि ग्रीष्म ऋ तु को देखते हुए पर्याप्त पेयजल आपूर्ति सुनिष्चित करने के निर्देश जारी करने के सांथ ही एक टास्क फोर्स का गठन भी किया गया है, जो तत्काल लीकेज एवं सुधार कार्य मे जुटी हुई है। सीएमओ श्री ठाकुर ने बताया कि विद्युत आपूर्ति मे अवरोध के कारण पेयजल प्रदाय मे विलंब की स्थिति उत्पन्न हो रही है। गत 31 मई 2024 को फिल्टर प्लांट खलेसर मे बिजली की सप्लाई बाधित रही, जिसका असर शहर की पेयजल आपूर्ति पर पडा। हलांकि जल्दी ही सप्लाई को सुचारू कर लिया गया।