बच्चों की तरह करें पौधों की देखभाल
मंत्री सुश्री मीना सिंह ने किया वृक्षारोपण, दिलाया नागरिकों को संकल्प
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कछौहा पंचायत के आईटीआई एवं महाविद्यालय मानपुर मे विविध प्रजाति के 200 फलदार पौध रोपित किए। इस मौके पर उन्होने कहा कि पेड़ न सिर्फ हमे आक्सीजन देते हैं बल्कि वे पर्यावरण संतुलन को भी बनाये रखते हैं। उन्होने उपस्थित जनों से कहा कि सभी व्यक्ति फलदार पौधे को रोपित करें तथा उनकें संरक्षण का संकल्प लें। मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि जिस प्रकार हम अपने छोटे बच्चों की देखभाल करते है, उसी प्रकार रोपे गये पौधों की भी करें। जब ये पौधे विशाल वृक्ष का रूप लेंगें तो हमे छाया देने के साथ ही मीठे फल भी प्रदान करेेंगें। उन्होंने बताया कि प्रदेश शासन द्वारा मध्यप्रदेश मे अंकुर अभियान चलाया गया है। जिसके तहत मुख्यमंत्री प्रत्येक दिन फलदार पौध रोपित कर रहे हैं।