कलेक्टर ने की जिलेवासियों से घरों मे ही रहने की अपील
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने नागरिकों से जिले में आज रविवार को घोषित लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करते हुए अपने घरों में ही रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सावधानी और सतर्कता के साथ बचाव मात्र ही कोरोना का इलाज है। ग्रह मंत्रालय और प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों को संक्रमण से बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और रविवार को लॉकडाउन जैसे उपाय कर रहा है। इनका पालन करें। शासन और जिला प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बचाव ही है कोरोना का इलाज
Advertisements
Advertisements