बच्चे देश के भविष्य, इन्हें नियमित स्कूल  भेजें

बच्चे देश के भविष्य, इन्हें नियमित स्कूल  भेजें

कमिश्नर ने ग्राम बाजाकुण्ड मे लगाई जन चौपाल, ग्रामीणों की सुनी समस्या

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश

उमरिया
शहडोल संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने करकेली जनपद पंचायत के ग्राम बाजाकुण्ड मे जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जन चौपाल में ग्रामीणों ने पानी की समस्या होने, माह मे एक बार राशन की दुकान खुलने, बिजली से संबंधित शिकायत की। कमिश्नर ने कहा कि ग्रामीणों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए उमरार डेम मे इंटकवेल का निर्माण जल जीवन मिशन के तहत किया जा रहा है, जिससे 109 ग्रामो को इस योजना का लाभ मिल सकेगा, योजना मे ग्राम बाजाकुण्ड भी शामिल है। इस परियोजना के पूर्ण हो जाने पर ग्रामीणों को पानी की समस्या से निजात मिल जायेगा। वर्तमान मे पानी की समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिए बाजाकुण्ड, टगरा एवं गहिरा नाला के पास कुआ के गहरीकरण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने राशन की समस्या पर एसडीएम को मरदर की शासकीय उचित मूल्य की दुकान हर सप्ताह खुलवाने के निर्देश दिए, ताकि ग्रामीणो को समय पर राशन मिल सके। ग्रामीणों द्वारा नमक को दाल मे डालने पर दाल के काली हो जाने की बात कही गई। नमक की उपयोगिता बताते हुए कमिश्नर ने कहा कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान से मिलने वाला वन्या प्लस नमक डबल फोर्टिफाइड आयोडीन व ऑयरन युक्त है। जो हमारे शरीर के लिए उपयोगी है। इसका नियमित सेवन करे, इसका कोई साइड इफेक्ट नही है। इस दौरान कमिश्नर ने ग्राम के सूर्य प्रकाश एवं सूरज से अध्यापन कार्य के संबंध मे जानकारी प्राप्त करते हुए उनसे पहाड़ा एवं गिनती की जानकारी प्राप्त की। सूर्य प्रकाश ने बताया कि वह ग्राम के प्राथमिक स्कूल में कक्षा 3 का छात्र है। सूरज ने बताया कि वह कक्षा 1 का छात्र है। जिस पर सूर्य प्रकाश के द्वारा 1 से लेकर 100 तक कि गिनती सुनाई गई। इस दौरान उन्होंने बच्चों से शिक्षको की स्कूल में नियमित उपस्थिति, मीनू के आधार पर भोजन मिलने के संबंध में पूछताछ की। उन्होने अभिभावको से कहा कि बच्चे देश के भविष्य है। उन्हें नियमित स्कूल भेजे । इसके साथ ही बच्चों से पढ़ाई के संबंध मे अभिभावक समय-समय पूछताछ करे एवं शिक्षको से भी मुलाकात कर बच्चों की पढ़ाई के स्तर की जानकारी प्राप्त करे। ग्राम के छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी मे भेजे, ताकि उनका भी बौद्धिक विकास हो। जन चौपाल के पश्चात कमिश्नर, कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने ग्राम बाजाकुण्ड के कुआँ का भी अवलोकन किया एवं दिशा निर्देश दिए। जन चौपाल को कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि ग्राम बाजाकुण्ड के ग्रामीणों की समस्याओ के निराकरण के लिए यह चौपाल आयोजित की गई है। ग्रामीणों ने जो भी शिकायत या आवेदन दिया है उसका समय रहते निराकरण किया जाएगा ताकि ग्रामीणों को परेशानी का सामना नही करना पड़े। इस अवसर पर सीइओ जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया, एसडीएम बांधवगढ रीता डेहरिया, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले, तहसीलदार बांधवगढ सतीश सोनी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *