बच्ची को उठाने घर मे घुसा तेंदुआ
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश प्रदेश
उमरिया
जिले के बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान के पनपथा बफर रेंज अंतर्गत ग्राम बेल्दी मे तेंदुए ने एक मासूम बच्ची पर जानलेवा हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार निशा पिता लल्लाराम यादव 5 वर्ष बुधवार को अपने घर मे सोई हुई थी, इसी दौरान तेंदुआ अंदर घुस गया और उसके सिर को अपने जबडे मे दबा लिया। परिजनो का कहना है वह बालिका को ले जाने की फिराक मे था, परंतु ऐसा नहीं हो सका। इस घटना मे निशा बुरी तरह जख्मी हो गई, जिसे गंभीर हालत मे पहले कटनी जिले के बरही फिर जिला चिकित्सालय उमरिया लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।