बाईक सहित पकड़े गये दो आरोपी
जिले की इंदवार पुलिस ने किया जोबी मे घटित वारदात का खुलासा
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
जिले की इंदवार पुलिस ने विगत दिनो ग्राम जोबी से गायब हुई बाईक को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार पुष्पराज सिंह पिता रामलाल सिंह सिकरवार निवासी ग्राम जोबी की हीरो पैशनप्रो बाईक नंबर एमपी 18 एमजी 7970 गत 16 अप्रेल की रात 9 बजे घर के अंदर से गायब हो गई थी। तभी फरियादी के पुत्र शिवम एवं भतीजे शिवेन्द्र ने उक्त मोटरसाईकिल पर संदीप विश्वकर्मा निवासी ग्राम पडख़ुरी को जाते हुए देखा। उक्त सूचना पर पुलिस ने संदीप विश्वकर्मा के खिलाफ धारा 379 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदीप विश्वकर्मा को धर दबोचा। पूछताछ मे आरोपी की निशानदेही पर शुभम विश्वकर्मा निवासी दुर्गा मोहल्ला पपौंध जिला शहडोल की दुकान से मोटर साईकिल जप्त की गई। दूसरे आरोपी शुभम विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि उसने पैशनप्रो का इंजन दूसरी बाईक से बदल दिया है। जिस पर दूसरी माटरसाईकिल भी बरामद की गई। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू के कुशल मार्गदर्शन, एएसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया तथा एसडीओपी नागेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार हुई इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी इंदवार मुकेश मर्सकोले, प्रधान आरक्षक अजय सिंह, आरक्षक उपेन्द्र सिंह, संजय गंगराडे, रितेन्द्र, अमित खरते, पवन चक्रवर्ती तथा महिला आरक्षक जीवनी सिंह का सराहनीय योगदान था।