बाईक पर बैठ कलेक्टर, सीईओ दिया मतदान का संदेश
दर्जनो गावों से गुजरी रैली, शत-प्रतिशत वोटिंग के प्रयास मे जुटा प्रशासन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
आगामी लोकसभा चुनाव मे मतदाताओं को अधिकाधिक संख्या मे मतदान के लिये जागरूक करने प्रशासन पूरी तरह से संकल्पित है। शत-प्रतिशत वोटिंग के लक्ष्य को प्राप्त करने जिले भर मे विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसी कड़ी मे रविवार को पाली जनपद क्षेत्र मे एक बाईक रैली का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व स्वयं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ने किया। रैली मे एसईसीएल के महाप्रबंधक, संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र के मुख्य अभियंता एसके मालवीय, एसडीएम टीआर नाग, महिला मंडल की अध्यक्ष अर्चना मालवीय सहित हजारों की संख्या मे महिला तथा पुरूष मोटर साईकिलों के सांथ शामिल हुए। एसईसीएल के सामुदायिक भवन से शुरू हुई बाईक रैली मलियागुडा, गोरैया आदि ग्रामो का भ्रमण कर विद्युत मंडल आवासीय कालोनी होते हुए पुन: कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर संपन्न हुई।
विद्युत की तरह बनेगा मतदान का रिकार्ड
इस मौके पर कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि यह क्षेत्र कम मतदान के लिये जाना जाता है। इसे ध्यान मे रखते हुए इस बार मतदाताओं को नये उत्साह के सांथ वोटिंग का नया कीर्तिमान स्थापित करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिस तरह मंगठार मे स्थापित संयंत्र ने इस बार बिजली उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया है, उसी तरह यह क्षेत्र सौ प्रतिशत मतदान कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायेगा। रैली मे उमरिया जिले ने ठाना है, सौ प्रतिशत मतदान कराना है, इससे कम मतदान स्वीकार नहीं है, आदि नारों के सांथ जनता को संदेश दिया गया।
नुक्कड़ नाटक और सजी रंगोली
इस मौके पर मलियागुड़ा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे नुक्कड़ नाटक तथा रंगोली सजा कर लोकतंत्र के महापर्व मे सक्रिय भागीदारी का संदेश दिया गया। आयोजन मे उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि मतदान करके ही हम विश्व के संबसे बड़े लोकतंत्र के रक्षक बन सकते हैं। हमारा लक्ष्य है, शत प्रतिशत मतदान। इस मौके पर उन्होने लोकतंत्र मे अपनी पूर्ण आस्था, देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निर्भीकतापूर्वक धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों मे अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई।
परिजनो, ईष्टमित्रों को करें प्रेरित
रेक्टर हास्टल मलियागुडा मे आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने लोगों का आहवान किया कि वे स्वयं तथा अपने परिवार जनों और ईष्ट मित्रों के सांथ मिलकर शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने मे सहयोग प्रदान करें। आभार प्रदर्शन मुख्य अभियंता ताप विद्युत केन्द्र मंगठार के मुख्य अभियंता एसके मालवीय ने किया। इस अवसर पर विद्या भारती के जूनियर एवं सीनियर ग्रुप, खेल मे महिला तथा पुरूष व नुक्कड़ नाटक के प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा तथा संजय पाण्डेय ने किया।