बाइक सवार युवको को रौंद कर भागी बोरवेल मशीन, एक की मौके पर मौत, एक गंभीर
बांधवभूमि न्यूज, रामभिलाष
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जनपद की थाना अमरपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को हुए दर्दनाक हादसे मे एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक अजय कोल निवासी झिन्ना मरजादपुर और लाला पिता सुन्दरवा कोल 29 निवासी कुटी थाना बरही जिला कटनी मोटरसाइकिल पर डोंगरीटोला मे किसी रिश्तेदार के यहां आयोजित कार्यक्रम मे सम्मिलित होने आये थे। इसी दौरान डोंगरीटोला प्रतीक्षालय के पास सामने से आ रही बोरवेल ट्रक ने बेहद लापरवाहीपूर्ण तरीके से उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे मे लाला कोल की मौके पर ही मौत हो गई,वहीं अजय कोल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल बरही अस्पताल ले जाया गया। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना कारित करने वाली बोरवेल मशीन की पहचान कर ली गई है। इस मामले मे अपराध कायम कर विवेचना की जा रही है।
युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
उमरिया। शहर के सगरा तिराहा निवासी एक युवक द्वारा अपने घर पर फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम राम विजय पिता विश्वनाथ बर्मन 42 बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि राम विजय बर्मन ने कल अपने घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।