बंदूक और चाकू की नोक पर पेट्रोल पंप में लूट

बदमाशों ने कर्मी के पैर में मारा चाकू, पैसे लूट कर हुए फरार, घटना स्थल पहुंचे पुलिस अधीक्षक
एनएच-43 में सांधा मोड से शहडोल की तरह जाने वाली मार्ग में संचालित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप में गुरूवार की रात्रि लगभग 11 बजे 4 बदमाशों ने पेट्रोल डलवाने के बाद पंप में कार्यरत कर्मचारी को बंदूक दिखाकर पैसों की मांग की तो कर्मी ने पैसे देने से मना कर दिया, जिसके बाद बदमाशों ने चाकू से उसके पैरे के ऊपरी हिस्से में कई बार हमला कर लहुलुहान कर दिया और लूट को अंजाम दे दिया।
बांधवभूमि, सोनू खान
अनूपपुर। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बकेली के ग्राम कोदैली से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे-43 में संचालित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप में बदशामों ने लूट को अंजाम दे दिया। गुरूवार की रात्रि लगभग 11 बजे बाईक सवार 4 युवक बंदूक और चाकू लेकर पंप में पहुंचे थे, जहां अकेले कर्मचारी को देखकर पैसे लूटने का प्रयास किया गया और न देने पर चाकू से हमला कर दिया गया। चाकू मारने के बाद पैसो की लूट की गई और बदमाश वहां से फरार हो गये। किसी तरह घायल कर्मचारी ने अपने मालिक को फोन लगाकर सूचना दी, जिसके बाद संचालक ने तत्काल घटना स्थल पहुंच कर पुलिस को इसकी सूचना दी और कर्मचारी को जिला चिकित्सालय पहुंचाकर ईलाज जारी करवा दिया।
एसपी ने दिये जांच के आदेश
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल तत्काल स्थल पहुंचे और जायजा लिया, रात्रि में ही दल-बल को निर्देशित कर वैज्ञानिक विधि से जांच के निर्देश दे दिये। घटना स्थल पर रात्रि में ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीओपी कीर्ती बघेल, कोतवाली प्रभारी अमर वर्मा सहित दो दर्जन पुलिसकर्मी मौजूद रहे। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने शुक्रवार की सुबह कोतवाली पहुंचे, जहां जांच की प्रक्रिया व वारदात करने वाले बदमाशों को पकडने के लिए टीम का गठन किया गया। यह विशेष टीम घटना कारित करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए सक्रिय हो गई है, पुलिस जगह-जगह जानकारी जुटा कर उन तक पहुंचे का प्रयास करने में लगी हुई है।
सीसीटीवी मे कैद हुए बदमाश
इडियन ऑयल पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी फुटेज में चारो बदमाश दिखाई दे रहे है, पूरे घटनाक्रम की फुटेज कैमरे में दिखाई दे रही है, इसके अलावा अन्यत्र लगे सीसीटीवी पर ही पुलिस की निगरानी है। चारो युवक दो बिना नंबर की बाइक में पहुंचे थे, कैमरे में बदमाशों के पास दो बंदूक और एक चाकू दिखाई दे रहा है, एक कर्मचारी को चार बदमाशों के द्वारा दोनो तरफ से दो बदमाशों के द्वारा बंदूक तान कर पैसे लूटने के प्रसास किया, न देने पर तीसरे बदमाश ने उसे पकड लिया और चौथे बदमाश ने चाकू से उसके पैर के ऊपरी हिस्से जंघा पर कई बार कर घायल कर दिया गया और लूट को अंजाम दे दिया गया।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *