बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। नवागत तहसीलदार नौरोजाबाद माननीय आशीष चतुर्वेदी एवं एसईसीएल प्रबंधन के साथ नौरोजाबाद उपक्षेत्र की 8 नंबर बंद खदान के मुहाडे को बंद करने के कार्य का निरीक्षण किया गया। इसी के साथ अवैध रूप से बनी मौहर दफाई की सुरंगों को जिसे प्रबंधन द्वारा पूर्णत: बंद कर दिया गया है उक्त स्थल का भी निरीक्षण किया गया। तहसीलदार ने प्रबंधन द्वारा किये जा रहे प्रयासों को सराहा तथा ऐसे स्थानों की सतत निगरानी एवं अवैध कोयला उत्खनन को रोकने हेतु पूर्ण सहयोग देने की बात कही। एसईसीएल जोहिला क्षेत्र मे पूर्व मे बंद खदानों मे हो रही कोयले की चोरी और अवैध उत्खनन को रोकने के लिए मुहिम चलाई जा रही है, जिससे भविष्य मे कोई दुर्घटना न हो। इसी संकल्प के साथ आगे बढ़ते हुए एसईसीएल जोहिला प्रबंधन ने जिला प्रशासन, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर ऐसे स्थानों को चिन्हित कर अवैध उत्खनन को रोकने एवं बन्द खदानों के मुहाड़ो को बंद करने का निर्णय लिया था। प्रबंधन ने जन सुरक्षा से जुड़े इस मामले पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी बन्द खदानों के मुहाड़ो एवं अवैध रूप से बनाई गई सुरंगों को चिन्हित कर उन्हें पूर्ण रूप से बंद करने के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया। समय -समय पर प्रबंधन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा उक्त कार्य की गुणवत्ता एवं कार्य की समीक्षा करने के लिए निरीक्षण कर सम्पूर्ण जानकारी से जिला प्रशासन को भी अवगत कराया गया।
बंद खदानों के मुहाड़ों का हाल जानने पहुंचे तहसीलदार
Advertisements
Advertisements