कोलकाता। सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में कल्याणी सीमा चौकी क्षेत्र में एक तालाब से करीब 2.57 करोड़ रुपए के सोने के बिस्कुट बरामद किए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीएसएफ के एक दल ने विशेष सूचना के आधार पर सोने का पता लगाने के लिए सोमवार को खोज अभियान चलाया। बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि तालाब में सोने के 40 बिस्कुट मिले। बाजार में इनकी कीमत 2.57 करोड़ रुपए के आसपास होने का अनुमान है। बीएसएफ के बयान के अनुसार कुछ महीने पहले पीछा किए जाने पर एक तस्कर ने तालाब में छलांग लगा दी थी और सोना वहां छिपा दिया था। बयान में कहा गया है कि जब हमने उसे पकड़ा, तो उसके पास कुछ नहीं मिला। इसलिए हमने उसे रिहा कर दिया। उसने सोना तालाब में छिपा दिया था और उसे निकालने के मौके की फिराक में था। बीएसएफ के साउथ बंगाल फ्रंटियर ने 2022 में 113 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया था।
Advertisements
Advertisements