अब नेशनल हाईवे पर लोढ़ा तिराहे के पास हुआ हादसा
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लगातार दूसरे दिन मोटरसाईकिलों की भिड़ंत हुई है। इस घटना मे एक बच्ची तथा तीन युवक घायल हो गये। बताया गया है कि नेशनल हाइवे पर लोढ़ा स्टेशन तिराहे के पास अजय पिता रामस्वरूप लोनी 32 निवासी लोढ़ा की बाईक सामने से आ रहे पवन पिता गोविंद प्रसाद चौधरी की मोटरसाईकिल से भिड़ गई। इस हादसे मे अजय की बेटी दीक्षा लोनी 7, पवन चौधरी 28 तथा एक अन्य व्यक्ति के घायल होने की खबर है। घटना के बाद घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार को ताला रोड पर सेंट्रल अकादमी स्कूल के सामने दो मोटरसाईकिलों मे टक्कर हो गई थी, जिसमे एक युवक की मौत तथा दो महिलायें गंभीर रूप से घायल हो गई थी। देखा जाय तो पिछले कुछ वर्षो मे जिले की सड़कों पर दुर्घटनाओं मे काफी तेजी आई है। इस दौरान बाईकों के टकराने से भी कई लोग काल कवलित हुए हैं। इसका मुख्य कारण लापरवाही, तेजगति तथा शराब के नशे मे वाहन चालन बताया जाता है। जिले की पुलिस और यातायात विभाग इन हादसों को रोकने मे विफल साबित हुआ है।
फिर हुई मोटरसाईकिलों मे भिडंत
Advertisements
Advertisements