फार्म हाउस मे मिला अवैध शराब का जखीरा
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध कारोबारियों तथा असमाजिक तत्वों पर नकेल कसने हेतु पुलिस अधीक्षक श्रीमति निवेदिता नायडू द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार जिले भर मे कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य मे गत दिवस उमरिया-ताला रोड पर स्थित वंदना द्विवेदी रिसोर्ट के पास मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर यमहा मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनडी 6234 द्वारा शराब ला रहे आरोपी राहुल यादव पिता संतोष यादव 23 निवासी धमोखर थाना मानपुर जिला उमरिया के कब्जे से दो पेटी प्लेन मदिरा 18 लीटर जब्त की गई। आरोपी की निशानदेही पर उसके फार्म हाउस के कमरे मे रखी 15 पेटी प्लेन देशी शराब, ब्लू चिप अंग्रेजी शराब 5 लीटर, जीनियस व्हिस्की 5 लीटर, आफिसर च्वाइस 5 लीटर सहित कुल मिला कर 850 पाव अर्थात 153 लीटर देशी प्लेन व अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। इस दौरान शराब परिवहन मे इस्तेमाल की जा रही बाईक भी जब्त की गई है। इस मामले मे आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना शुरू की गई है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती नायडू के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नागेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन मे की गई कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश चंद्र मिश्रा, उप निरीक्षक विजय सेन, महेश यादव, सउनि अमर बहादुर सिंह, माधव सिंह, आनंद केदार, प्रआर अशोक सिंह, राजेन्द्र चंदेल, दिलीप गुप्ता, अरविन्द सेन, रोशन सिंह, शिशिर प्रभाष त्रिपाठी, विनोद मार्को, आरक्षक कृष्णा कापसे, नरबद पेन्द्रो, महिला आरक्षक मोनी गुप्ता का सराहनीय योगदान था।