फायरिंग मामले मे 8 आरोपी गिरफ्तार
मछली मारने वाले ग्रामीणो को भयभीत करने चलाई थी गोलियां
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत महरोई रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार की रात की गई ताबड़तोड़ फायरिंग मामले मे पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों मे छुटवीर तोमर, दिनेश सिंह बघेल, देवेंद्र सिंह तोमर, पकज़ शर्मा, दीपक सिंह, संजय सितोले, राम प्यारे सिंह, रामजी तिवारी एवं नरेंद्र रघुवंशी निवासी बर्फ फेक्ट्री बरही जिला कटनी शामिल हैं। जिन पर धारा 307, 120बी, 147, 148, 149, 294 तथा 25/27 आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि आधी रात के समय ग्रामीणो द्वारा टोंके जाने पर इन लोगों ने फायरिंग करना शुरू कर दी थी, जिससे पूरे इलाके मे अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा तत्काल विशेष टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिये गये। जिसके परिपालन मे पुलिस ने तत्काल ही दबिश देकर संदिग्धों को पकड़ा तथा उनसे पूंछताछ शुरू की। इसी तत्परता के कारण घटना के कुछ समय बाद अधिकांश बदमाशों को दबोच लिया गया।
मछली कारोबार से जुड़ा मामला
जानकारी के अनुसार यह मामला बाण सागर बांध के भराव स्थल पर होने वाले मछली के कारोबार से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि ठेकेदार के अलावा कई लोग मछली मारने का काम करते हैं, जिसे लेकर आये दिन दोनो पक्षों मे विवाद होता रहता है।
भय का माहौल बनाने की कोशिश
घटना वाले दिन भी ठेकेदार के लोग मछली मारने वाले ग्रामीणों की पड़ताल करने निकले थे। जब गांव के लोग उनसे पूछताछ करने लगे तो जवाब मे उन्होने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद ग्रामीणो द्वारा अमरपुर चौकी पहुंचकर पुलिस को मामले की इत्तला दी गई। जानकारों का मानना है कि फायरिंग का मकसद क्षेत्र मे भय का वातावरण पैदा करना था ताकि लोग भयभीत हो कर मछली मारने से बाज आ जायें।