फाटक पार कर रहे युवक को ट्रक ने कुचला
बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय से करकेली के बीच अमहां फाटक के पास हुए सड़क हादसे मे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का नाम छोटेलाल पिता विश्वनाथ सिंह 35 निवासी ग्राम कछारी थाना नौरोाजाबाद जिला उमरिया बताया गया है। जानकारी के मुताबिक छोटेलाल सिंह मंगलवार की शाम करीब 5 बजे मोटर साईकिल पर उमरिया से अपने गांव कछारी जा रहा था। इसी बीच फाटक पार करते समय वह बल्कर क्रमांक एमपी 19 एचए 4183 के नीचे जा घुसा और वाहन उसे कुचलता हुआ आगे निकल गया। इस हादसे मे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसी बीच चालक वाहन को छोड़ कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर आई पुलिस ने हालात का जायजा लिया और मृतक के शव को पीएम हेतु भेजने की व्यवस्था की। इस मामले मे मर्ग कायम कर वाहन को जब्त कर लिया गया है। आरोपी चालक की तलाश जारी है।