फाइलेरिया घातक रोग, इससे सचेत रहें
बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता
मध्यप्रदेश
उमरिया
बिरसिंहपुर पाली। नगर के शासकीय महाविद्यालय मे गत दिवस फाइलेरिया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्था के प्राचार्य डॉ.आरके झा ने कहा कि हांथी पांव (फाइलेरिया) एक अत्यंत घातक एवं असाध्य रोग है। इसकी जानकारी ही इससे बचाव है। डॉ. झा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के जरिये ही लोगों को इस असाध्य रोग के प्रति सचेत किया जा सकता है। कार्यक्रम मे स्वास्थ्य विभाग से आये अधिकारियों तथा स्टाफ ने छात्रों को फाइलेरिया बीमारी के कारण एवं इससे बचाव के उपायों से अवगत कराया तथा सुरक्षा जानकारियों से संबंधित पंपलेट वितरित किये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. मंसूर अली ने कहा कि फाइलेरिया के प्रति नागरिकों को जागरूक करने शासन स्तर पर उल्लेखनीय प्रयास किये जा रहे हैं। सभी नागरिकों को इस मुहिम मे सक्रिय सहभागिता प्रदान करनी चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने फाइलेरिया बीमारी से संबंधित ज्ञानवर्धक जानकारी पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित की। कार्यक्रम मे डॉ. शाहिद सिद्दीकी, डॉ. जेपीएस चौहान, डॉ. नरेश शुक्ला, डॉ. मनीषा अग्रवाल, डॉ.ऋतु सेन, डॉ. त्रिभुवन गिरी, अनुभव श्रीवास्तव, बालेन्द्र यादव आदि उपस्थित थे।