फांसी लगाकर युवक ने दी जान
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम मोहतराई मे एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम राम प्रसाद पिता चमरू बैगा 33 साल निवासी ग्राम मोहतराई बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार रामप्रसाद रात मे अपने घर मे पंखा पर रस्सी का फंदा बनाकर लटक गया। काफी देर बाद जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो वह पंखे पर लटक रहा था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
नाबालिग लड़की का हुआ अपहरण
उमरिया। जिला के इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम भरेवा डोंगरी टोला से नाबालिक लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिक लड़की का अपहरण किसी अज्ञात आरोपी ने कर लिया है। परिजनों ने इस मामले मे इंदवार थाना मे शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस ने बताया कि संभवत लड़की को बहला-फुसलाकर कहीं ले जाया गया है जिसकी तलाश जल्दी ही कर ली जाएगी।
जमीनी विवाद पर हुई मारपीट
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम कोड़ार मे कल जमीन विवाद को लेकर आरोपियों द्वारा एक युवक के साथ जमकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक सुरेश प्रसाद पिता लालू यादव 45 निवासी ग्राम कोड़ार के साथ उसी के मोहल्ले के पुरूषोत्तम पिता सेमला यादव, बन्नी पिता पुरूषोत्तम यादव एवं दुलारे पिता सेमला यादव द्वारा जमीन के विवाद को लेकर गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
दुकानदार से मारपीट मामले मे अपराध दर्ज
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना क्षेत्र के बिलासपुर चौकी अंर्तगत ग्राम अखडार मे किराना सामान उधार न देने की बात को लेकर एक दुकानदार से मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सीताराम पिता गंगाप्रसाद गुप्ता 62 साल निवासी ग्राम अखडार द्वारा किराना सामान उधार न देने से नाराज सुनील कोल ने गाली गलौज करते हुये पत्थर से मारपीट की है, साथ जान से मारने की धमकी भी दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 ताहि का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।