फांसी लगाकर कर दो लोगों ने की आत्महत्या
उमरिया। जिले के अलग-अलग थाना अंतर्गत कल दो लोगों ने फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली। बताया गया है कि पाली थाना क्षेत्र के वार्ड नं. 2 कचौरा मोहल्ला मे एक युवक ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम समीर खान पिता नजीम खान 23 निवासी रीजनल अस्पताल के पास नौरोजाबाद हाल वार्ड नं. 2 कचौरा मोहल्ला पाली बताया गया है। वही इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम पड़वार मे प्रियंका पिता सोनेलल चौधरी 17 साल अपने घर मे फांसी लगा ली । दानों मामलो की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
युवती से की मारपीट
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पलझा मे एक युवती के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक साध्वी लोनी पति स्व.विरेन्द्र लोनी निवासी ग्राम पलझा के साथ कलमेन्द्र प्रसाद पिता रामप्रसाद लोनी निवासी सिंहगपुर रामनगर जिला सतना ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।