मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सिगुड़ी मे कल दो लोगों ने फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली। बताया गया है कि मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिगुडी मे एक महिला ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका का नाम श्रीमती प्रतिभा पति चन्द्र प्रकाश पटेल 24 बताया गया है। वही इसी गाव मे सुखसेन पिता दसईया प्रजापति 24 का शव महुए के पेड़ पर झूलता मिला। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीएम, पंचनाम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी। दोनो मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
अज्ञात वाहन की ठोकर से प्रौढ़ की मौत
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंर्तगत विंध्या कालोनी के समीप अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से एक प्रौढ़ की मौत हो गई। मृतक का नाम पुरूषोत्तम पिता रामस्वरूप पटेल 50 साल निवासी वार्ड नं. 8 नइका दफाई नौरोजाबाद बताई गई। घटना के संबंध मे पुलिस ने बताया है कि पुरूषोत्तम अपनी मोटर साईकिल से विन्ध्या कालोनी की तरफ जा रहा था। जैसे ही देवपाल सिंह के बगीचे के सामने विन्ध्या कालोनी की समीप पहुंचा ही था कि पीछे से अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मारते हुये निकल गया। इस हादसे मे प्रौढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव की शिनाक्त कर पीएम आदि की कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दिया। इस घटना मे पुलिस ने मर्ग अज्ञात वाहन के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
पति पर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना अंर्तगत ग्राम अंचला मे दहेज के लिये अपनी पत्नी को जानवरो की तरह पीटने वाले एक आरोपी पति के विरूद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। महिला ज्योति बाइ पति रामफल कोल 25 निवासी अचला ने थाने मे शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति रामफल कोल दहेज की मांग को लेकर उसके साथ लाठी डण्डा से मारपीट करता है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पति के विरूद्ध दहेज एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।