फांसी लगाकर कर दो लोगों ने की आत्महत्या
उमरिया। जिले के अलग-अलग थाना अंतर्गत कल दो लोगों ने फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली। बताया गया है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम छटन मे एक युवक ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम राम सिंह पिता शोमनाथ सिंह गोड़ 32 साल निवासी छटन बताया गया है। वही चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम कौडिय़ा मे कपिल पिता रमेश प्रसाद बर्मन 21 साल निवासी ग्राम कौडिय़ा ने गांव मे बनी पानी टंकी मे फांसी लगा ली। सभी मामलो की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
दो भाइयों पर जानलेवा हमला करने के मामले मे कई आरोपियों पर अपराध दर्ज
बांधवभूमि, मानपुर
स्थानीय पुलिस ने दो भाइयों पर हमला कर उन्हें लहूलुहान करने के मामले मे कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार शहर के सोनी मोहल्ला मे एक ही परिवार के सदस्यों ने मिलकर अमित सोनी 23 व उसके सगे भाई अमन पिता दादू राम सोनी 17 पर जानलेवा हमला कर दिया। इस वारदात मे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमे से अमन सोनी की हालत खराब बताई गई है, जिसे शहडोल मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया गया है। घटना की शिकायत पर मानपुर पुलिस ने पवन पिता भारत सोनी, रतन उर्फ रतू पिता रामजी सोनी, दिव्याश उर्फ लल्लू सोनी, जितेन्द्र ऊर्फ जितू पिता वीरेंद्र सोनी, रामजी सोनी, पूजा सोनी, मीना सोनी, क्रिश सोनी आदि के विरुद्ध धारा 294, 323, 324, 452, 506, 34 का अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस घटना की विवेचना मे जुट गई है।