जुआं खेलते चार जुआड़ी गिरफ्तार
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोरईया मे अवैध रूप से जुआं खेलते चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक गोरईया मे जुआं फड़ संचालित हो रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गोरईया मे चल रहे जुआं फड़ पर छापामार कारवाई की गई। जिसमे विजय गुप्ता, रमेश चौधरी, रामलाल गौलिया, जयप्रकाश नामदेव सभी निवासी पाली प्रोजेक्ट को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने ताश के बावन परी सहित नगद 2750 रूपये जब्त किया है। इस मामले मे पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध 13 पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
फांसी पर झूली महिला
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम चिरूहला मे कल एक महिला द्वारा पेड़़ पर लटक पर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतिका का नाम रतीबाई पति खजहा बैगा 61 निवासी चिरूहला बताया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रतीबाई कल सुबह घर से थोड़ी दूर स्थित रामशिरावन के खेत मे लगे एक महुआ के पेड़ पर फंदा लगा कर झूल गई। कुछ देर बाद गांव के लोगों की नजर उसके शव पर पड़ी तब उन्होने परजिनो को इस बात की खबर दी। मृतका के परिजनों की सूचना पर पुलिस द्वारा शव को उतरवा कर पंचनामा, पीएम इत्यादि की कार्यवाही के बाद उसे अंतिम संस्कार हेतु परिजनो को सौंपा गया। इस मामले मे पुलिस मर्ग कायम कर जांच मे जुटी हुई है।
पिकअप की ठोकर से वृद्ध घायल
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत करकेली पेट्रोल पम्प के पास कल ग्राम झीकबिजुरी निवासी हुबलाल पिता चन्दू लाल पनिका 60 साल को एक पिकअप वाहन ने ठोक र मार दी जिससे वह घायल हो गया। घटना के बारे मे प्राप्त जानक ारी के अनुसार हुबलाल करकेली पेट्रोल पम्प के पास खड़ा था तभी सामने से आ रही बिना नंबर के पिकअप चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चालन क रते हुए जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के विरू द्घ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
महिला से की मारपीट
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिगुडी मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मीना पति कोमल बैगा 30 निवासी सोसायटी मोहल्ला ग्राम सिगुडी के साथ गुज्जा पिता विश्वनाथ बैगा निवासी सिगुडी द्वारा किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।