फांसी लगाने से पहले पहुंच गई पुलिस

फांसी लगाने से पहले पहुंच गई पुलिस

ट्रक मे फंसे घायल चालक को भी बचाया, डायल 100 से सुरक्षित हो रही लोगों की जान

बांधवभूमि

मध्यप्रदेश

उमरिया
आम जनता की तत्काल मदद हेतु शासन ने डायल 100 सेवा प्रारंभ की है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू एवं अति.पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया द्वारा एसडीओपी उमरिया, पाली तथा समस्त थाना प्रभारियों को इस सेवा के रिस्पांस टाइम की समीक्षा कर उसे कम से कम रखने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटों मे डायल 100 की मदद से 2 व्यक्तियों का जीवन बचाया गया है। जानकारी के अनुसार डायल 100 को जिले की थाना कोतवाली अंतर्गत दो ट्रको के बीच टक्कर के बाद एक वाहन मे चालक के फंसे होने की सूचना मिली थी। जिस पर तत्काल पहुंच कर चौकी सिविल लाईन स्टाफ  एवं स्थानीय लोगों की मदद से घायल ड्रायवर को निकाल कर जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। इसी तरह मंगलवार को थाना इंदवार पुलिस को एक युवक द्वारा आत्महत्या करने की खबर दी गई। जानकारी मिलते ही डायल 100 स्टाफ ने तुरंत ही मौके पर पहुंच कर आवेदक कॉलर को खोज निकाला, जोकि पेड पर फांसी का फंदा तैयार कर खुदकुशी करने ही वाला था। पुलिस स्टाफ द्वारा समझाईश देकर उसे थाने लाया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *