गृह विभाग की उच्च स्तरीय बैठक
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खनके बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस को लेकर चर्चा में आए मुंबई एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किले बढ़ सकती हैं. दरअसल फर्ज़ी जन्म प्रमाणपत्र मामले में समीर वानखेड़े पर क़ानूनी कार्रवाई होने की संभावना है. उनपर कार्रवाई को लेकर मुंबई में गृह विभाग के अधिकारियों के बीच उच्च स्तरीय बैठक हो रही है. इस बैठक की जानकारी खुद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ले रहे हैं. बता दें कि महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने सोमवार को ट्विटर के ज़रिए एक जन्म प्रमाणपत्र जारी किया और दावा किया कि एनसीबी अधिकारी का नाम समीर दाऊद वानखेड़े है. मंत्री के इस दावे के बाद महाराष्ट्र सरकार एक्शन मोड में नज़र आ रही है. गृह विभाग के अधिकारियों के बीच उच्च स्तरीय बैठक में समीर वानखेड़े पर एक्शन लेने के पहलूओं पर विचार किया जा रहा है. दरअसल समीर वानखेड़े केंद्र सरकार के अधिकारी हैं, ऐसे में उन पर किसी भी तरह का एक्शन करने से पहले नियम कानूनों पर गहना से चर्चा हो रही है. समीर वानखेड़े पर कार्रवाई की खबरों के बीच मुंबई के पुलिस कमिश्नर हेमंत नगरले ने सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. इससे पहले समीर वानखेड़े ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को एक पत्र लिखा था और कहा था कि मुझे झूठे केस में फंसाने की रचि जा रही है. समीर वानखेड़े ने चिट्ठी में दावा किया कि कुछ अज्ञात लोग मेरे खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं.
फर्ज़ी दस्तावेज़ मामले में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर वानखेड़े पर हो सकती है कार्रवाई
Advertisements
Advertisements