फरार शिकारियों की तलाश मे जुटा वन अमला
न्यायालय मे पेश किये गये 2 आरोपी, कर्मी पर तानी थी बंदूक
बांधवभूमि, उमरिया
वन विभाग द्वारा मण्डल के नौरोजाबाद परिक्षेत्र मे शिकार करने घुसे 2 आरोपियों को न्यायालय मे पेश कर दिया गया है। जबकि शेष 5 फरार शिकारियों की सघन तलाश की जा रही है। बताया गया है कि दो दिन पूर्व नौरोजाबाद रेंज की रानीदादर बीट मे कई शिकारियों के देखे जाने की सूचना पर परिक्षेत्राधिकारी पीएस बास्केल द्वारा टीम गठित कर मौके की घेराबंदी की गई। इसी दौरान जंगली सुअर के शिकार का प्रयास कर रहे 7 आरोपियों को दबोच लिया गया। सूत्रों के मुताबिक तभी कुछ शिकारियों ने वन अमले पर भरमार तान दी जिससे वहां अफरातफरी मच गई। मौके का फायदा उठा कर 5 आरोपी भाग खड़े हुए। वन मण्डलाधिकारी मोहित सूद ने बताया है कि टीम द्वारा मंगलू भूमिया पिता नानशाह भूमिया 65 तथा ऐतू उर्फ डोमकरिया भूमिया पिता मंगलू निवासी ग्राम अमनी जिला डिंडौरी को एक भरमार बंदूक एवं एक बका सहित गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि चम्बर सिंह निवासी देवरी टोला, चैन सिंह पिता हरि सिंह निवासी अमनी, तोतरा पिता झक्कू देवारनिवासी देवरी टोला, चंदू पिता पुन्ना देवार निवासी अमनी, भंवरा पिता छाछू बंजारा के विरूद्ध वन्य प्राणी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।