शहडोल/सोनू खान। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसारराजेश शुक्ला निवासी गाड़ाघाट थाना जैतपुर जिला शहडोल के विरूद्व अपराध क्रं. 72/71 धारा 376डी, 365,366, 342,34 ताहि प्रकरण पंजीबद्व किया गया है। जो कि फरार आरोपी राजेश शुक्ला की संघन तलाश की गई एवं हर संभव प्रयास के बावजूद भी आरोपी की गिरफ्तारी नही हो सकी। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री अवेधष कुमार गोस्वामी ने पुलिस रेग्यूलेषन के पैरा क्रं.-80 बी(1) में निहित शक्तियो का प्रयोग करते हुए जो कोई फरार आरोपी को गिरफ्तार करेगा एवं करायेगा अथवा गिरफ्तारी के लिए विश्वसनीय सूचना देगा, सहयोग करेगा जिसके आधार पर उक्त ऊरार आरोपी की गिरफ्तारी की जा सके उसे 10 हजार रूपये का इनाम की राशि घोषित की है तथा सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। पुरूस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक शहडोल का होगा।
फरार आरोपी पर पुलिस अधीक्षक ने घोषित किया इनाम
Advertisements
Advertisements