प्रेरणादायी है नेताजी का जीवन: पांडे

उमरिया। देश के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भाजपा द्वारा पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर करकेली मे आयोजित कार्यक्रम मे पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने नेताजी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे अदम्य साहस और राष्ट्रभक्ति के पर्याय थे। उन्ही की प्रेरणा से आज भारत विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर है। श्री पांडे ने कहा कि स्व. सुभाष चंद्र बोस की कुशल रणनीति और शौर्य ने फि रंगियों को भयभीत कर दिया था। उनकी यही उपलब्धि आगे जा कर आजाद भारत की आधारशिला बनी। नेताजी का जीवन प्रत्येक देशवासी के लिए अनुसरणीय है। हम सभी का कर्तव्य है कि उनके विचारों को आत्मसात कर एक सशक्त राष्ट्र निर्माण का संकल्प लें। कार्यक्रम मे शंकर निगम, शैलेंद्र सिंह, अनुभव शुक्ला, धीरू सिंह, बुद्धिमान सिंह, मीडिया प्रभारी कौशल तिवारी एवं करकेली मंडल के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंच का संचालन शैलेंद्र सिंह व आभार प्रदर्शन भैया बहादुर सिंह ने किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *