प्रेमिका ने नाती के साथ मिलकर प्रेमी को लगाया 44 लाख का चूना, 420 का मामला दर्ज

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। शहड़ोल जिले में ठगी का एक और मामला सामने आया है।  जिसमे अनपढ़ रिटायर्ड कालरी कर्मचारी के साथ उसकी प्रेमिका व उसका पढ़ा लिखा नाती मज़बूरी का फायदा उठाते हुए 44 लाख की ठगी कर फरार हो गया, मामले की शिकयात पर  पुलिस ने प्रेमिका व उसके नाती के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी पड़ताल में जुट गई है।  यह पूरा मामला बुढार थानां क्षेत्र से सामने आया है। वही दो दिन पहले 40 लाख 60 हजार रुपए के ठगी का एक मामला शहडोल से सामने आया था, जिसमे पुलिस आरक्षक  व एक पति पत्नी ने थाने में खड़े जपत वाहनों की नीलामी के नाम पर एक शख्स से 40 लाख 60 हजार की ठगी की थी ,जो अब जेल की हवा खा रहे है। खैरहा थानां क्षेत्र के ग्राम जरवाहि के रहने वाले 55 वर्षीय रिटायर कालरी कर्मचारी रज्जू सिह ने अपनी ब्याहता पत्नी के साथ बुढार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह बंगवार एसईसीएल में काम करते थे, जो को वर्ष 2010 में रिटायर हो गए , पहली पत्नी से अनबन होने के कारण वो अपनी प्रेमिका जिससे उसके संबंध थे  उसके पास ज्यादा समय व्यतीत करते थे जिस दौरान रोजमर्या की आवश्यकता के  अनुसार पैसों की जरूर होने पर पढ़े लिखे नही होने के करण विवस्ता वश प्रेमिका के नाती मिथलेश सिह के साथ बैंक जाकर पैसा निकालते थे , उनकी मजबूरी व अनपढ़ होने का फयदा बूठते हुए नाती मिथलेश विड्रॉल फार्म में उनका अंगूठा लगवाकर उनकी आवश्यक्ता से अधिक अमाउंट ( राशि ) भरकर पैसा आहरण करता था, ऐसा करते करते 44 लाख रुपए खाते से निकाल कर फरार हो गया, उसके इस ठगी में पीड़ित की प्रेमिका भी शामिल थी, इस बात का पता  रज्जू को उस वक्त लगा जब उसे पारिवारिक कार्य से अधिक पैसो की जरूत होने पर बैंक पैसा निकालने गया तो उसे पता लगा कि उसके खाते में पैसा नही है।  जब इस बात का पता लगाया तो पता लगा कि प्रेमिका व उसका नाती दोनो ने मिलकर खाते से 44 लाख का गबन कर चुके है। जिसकी शिकायत पीड़ित व उसकी ब्याहता पत्नी ने बुढार थाने में शिकायत दर्ज कराई, पीड़ित की शिकयात पर बुढार पुलिस ने प्रेमिका व नाती के खिलाफ़ धारा 420,34 के तहत ममलक दर्ज कर पड़ताल में जुट गई है।  बुढार थाना प्रभारी राजेश मिश्रा का कहना है कि एक रिटायर्ड कालरी कर्मचारी के साथ 44 लाख की ठगी का मामला आया था ,जिस पर दो लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *