प्रेमिका के दरवाजे के सामने युवक ने लगाई फांसी

पुलिस को मिला सुसाइड नोट मामला कोतवाली क्षेत्र का
शहडोल/सोनू खाान। कोतवाली थाना क्षेत्र के रीवा रोड बाईपास के समीप एक व्यक्ति ने प्रेमिका के घर के सामने दरवाजे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है जिसमें उसने अपनी मौत का कारण अपनी प्रेमिका को बताया है। जानकारी के अनुसार बानगंगा बायपास मार्ग अंचल परिसर के बगल में एक महिला किराए से रहती थी उसके दरवाजे के ठीक सामने 39 वर्षीय सुरेंद्र प्रसाद गर्ग ने मौत को गले लगा लिया है। महिला के घर के दरवाजे के सामने ही सुरेंद्र प्रसाद ने फांसी लगाकर मौत को गले लगाया है। गुरुवार की सुबह जब लोगों ने घर के बाहर फांसी में झूले एक व्यक्ति को देख कर खबर पुलिस को दी सूचना लगते ही कोतवाली के सहायक उपनिरीक्षक विपिन बागरी राम नारायण पांडे समेत अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पहुंच गए पुलिस ने मृतक की पहचान सुरेंद्र प्रसाद गर्ग निवासी पिपरता थाना बुढार का होना बताया है। मृतक के पास मिले एक सोसाइट नोट में उसने अपनी मौत का कारण महिला को बताया है मृतक के हाथ पर भी लिखा हुआ है कि उसके मौत का कारण प्रेमिका है हालांकि पुलिस ने मामले पर विवेचना शुरू करते हुए मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट व अन्य साथियों की पड़ताल शुरू कर दी है पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना की जा रही है। घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल पीएम के लिए भिजवा दिया है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *