प्रेक्षक जेसी भट्ट ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

प्रेक्षक जेसी भट्ट ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
उमरिया। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उमरिया जिले के लिए त्रिस्तरीय निर्वाचन हेतु नियुक्त प्रेक्षक जेसी भट्ट ने मानपुर जनपद पंचायत मे पिपरिया, चिल्हारी, इंदवार एवं अमरपुर क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा मतदताओ से चर्चा की, उन्होंने नाम निर्देशन पत्रों के दाखिले की व्यवस्था तथा संवीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया तथा रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर से जानकारी ली।

कलेक्टर ने की सीएम हेल्पलाईन तथा योजनाओं की समीक्षा
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी आवेदनों का निराकरण एल -1 स्तर पर ही संतुष्टि पूर्वक किया जाए। उन्होने कहा कि सभी विभाग अपनी ग्रेडिंग सुधारें। कलेक्टर ने पंचायत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित देवारण्य योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि उद्यानिकीं तथा ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से स्थल चयन तथा डीपीआर बनानें की कार्यवाही तत्काल प्रारंभ की जाए। उद्यानिकी विभाग नोडल अधिकारी रहेगा। सीईओ जिला पंचायत ईला तिवारी ने बताया कि योजना के तहत मुनगा, तुलसी एवं अश्वगंधा के पौध रोपित किए जायेंगें। इसके साथ ही उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रोसेसिंग यूनिट ग्रामीण क्षेत्रों मे एसएसजी के माध्यम से प्रारंभ करानें के निर्देश दिए गए।

निर्वाचन संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिले की जनपद पंचायत करकेली, पाली, मानपुर के निर्वाचन के दौरान प्राप्त होने वालीं शिकायतों के निराकरण के लिए आनंद राय सिन्हां सहायक आयुक्त आदिवासी विकास मोबाइल नंबर 9425186522, 7999965983 को नोडल अधिकारी बनाया गया है तथा नोडल अधिकारी के सहयोग के लिए कर्मचारियो की ड्युटी लगाई गई है, जिनमें संदीप कुशवाहा सहायक वर्ग- 3 जिला कार्यालय उमरिया, पराग दीवान सहायक वर्ग-3 जिला कार्यालय उमरिया तथा जैनेंद्र गिरी गोस्वामी डाटा इंट्री आपरेटर आदिवासी विकास विभाग शामिल है। अधिकारी कर्मचारी सचिव मप्र राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल से एवं आम जन से व जिला कार्यालय मे निर्वाचन संबंधी प्राप्त होनें वाली समस्त शिकायतों को प्राप्त कर, संबंधित विभाग प्रमुख से नियमानुसार जांच कराकर नोडल अधिकारी के माध्यम से कलेक्टर को प्रस्तुत कर शिकायत का समय सीमा मे निराकरण कराना सुनिश्चित करेंगे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *