शहडोल। प्रिंट रेट से अधिक की शराब बेचे जाने का मामला कई बार सामने आया है, जैतपुर में स्थित शराब दुकान में फिर एक बार प्रिंट रेट से अधिक की शराब बेची जा रही है, जिसकी शिकायत भी अधिकारियों से की गई लेकिन कार्यवाही करने से अधिकारी कतरा रहे हैं। स्थानीय निवासी आशीष शुक्ला ने मंगलवार की दोपहर शिकायत करते हुए थाना प्रभारी को बताया है कि जैतपुर स्थित शराब दुकान में वह बीयर की बोतल लेने गए थे बीयर की बोतल में प्रिंट 140 था लेकिन दुकान के भीतर बैठा सेल्समैन उसे 170 में दे रहा था। जब इस बात का शुक्ला ने विरोध किया तो सेल्समैन ने उनके साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज की है, जिसकी शिकायत उन्होंने जैतपुर थाने में मौखिक रूप से थाना प्रभारी को की है।आबकारी विभाग को मामले की जानकारी है लेकिन अधिकारी कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं जैतपुर में यह पहली बार ऐसा नहीं हुआ है , जैतपुर में स्थित शराब दुकान में ठेकेदार अपनी मनमानी कर अपने रेड में शराब बेचता है, पिछले वर्ष भी कुछ इसी तरह की कई बार शिकायतें मिली थी जिस पर ठेकेदार सहित सेल्समैन पर कार्यवाही भी आबकारी विभाग के द्वारा की गई थी।आबकारी अधिकारी सतीश कश्यप का कहना है कि जैतपुर शराब दुकान से कई बार शिकायतें मिल चुकी हैं ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
प्रिंट रेट से अधिक मे बेची जा रही शराब, कार्यवाही करने से कतरा रहे अधिकारी
Advertisements
Advertisements