बांधवभूमि, उमरिया
जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरपुर से लगभग 11-12 लाख की मशीन गायब हो गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरपुर मे आम जनता की सुविधा और स्वास्थ्य परीक्षण के लिए खास कर टीबी और कोविड जैसी जांच के लिए नॉट मशीन विभाग ने इंस्टॉल करवाया था और उसके लिए आपरेटर भी नियुक्त किया था, जिसकी शासन स्तर से पेमेंट भी दी जाती रही लेकिन यह मशीन यहां से रहस्यमयी ढंग से मशीन गायब हो गई। जब टेक्नीशियन भजन लाल सिंह लैब का ताला खोला तब बताया कि मशीन नही है। जिस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरपुर मे मेडिकल ऑफिसर के पद पर पदस्थ डॉक्टर विवेक कुमार मेहुरिया द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरपुर में टीबी जांच मशीन ट् नाट मशीन के गायब होने की सूचना थाने मे दे दी गई। अमरपुर चौकी प्रभारी कोमल दीवान ने बताया कि प्रा.स्वा.केन्द्र अमरपुर मे मेडिकल ऑफिसर के पद पर पदस्थ डॉक्टर विवेक मेहुरिया ने आवेदन दिया जिस पर अमरपुर चौकी मे लैब टेक्नीशियन भजन लाल सिंह पिता घासीराम सिंह के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। चौकी प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरपुर मे टीबी की जांच मशीन थी जिसे लैब टैक्नीशियन भजन लाल सिंह पिता घासीराम सिंह द्वारा संचालित किया जाता था। गौरतलब है कि प्रथमदृष्टया लैब टेक्नीशियन ही दोषी नजर आ रहा है, क्योंकि लैब की चाभी भी उसी के पास रही और वह खुद ताला बंद किया और दूसरे दिन ताला भी उसी ने खोला। जिसके कारण संदेह भी उसी पर है और पुलिस भी उसी को दोषी मान कर जांच कर रही है। वहीं अगर देखा जाय तो बिना ताला टूटे ऐसी घटना होना बड़ी बात है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से गायब हुई लाखो की मशीन
Advertisements
Advertisements