बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। शासन द्वारा ग्रामीण अंचलों मे आरोग्य प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के संचालन पर लाखों रूपये खर्च करने के बावजूद अमले की लापरवाही के चलते लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इतना ही नहीं केन्द्रों मे एमरजेंसी के दौरान इलाज के आभाव मे आये दिन मरीज दम तोड़ रहे हैं। हाल ही मे ग्राम पंचायत घुलघुली मे सड़क दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की इसी वजह से मौत हो गई। बताया गया है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुलघुली के पास दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायल मरीज को ग्रामीणों की मदद से आरोग्यम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घुलघुली लाया गया, जहा पर कोई भी नर्स और डॉक्टर उपस्थित नहीं था। इलाज न होने के कारण मरीज की हालत बिगड़ती चली गई। जिसके बाद उसे जिला चिकित्सालय लाया गया, जहा उसकी मौत हो गई। स्थानीय निवासी ईश्वर सिंह राजपूत ने बताया है कि जब नर्स को घायल युवक के इलाज के लिये कहा गया तो उसने साफ तौर पर बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र मे न तो पट्टी है न ही दर्द की गोली। यह कह कर नर्स वहां से रवाना हो गई। ग्रामीणो ने कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी से इस संबंध मे दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ की लापरवाही से गई मरीज की जान
Advertisements
Advertisements