बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी की पहल पर शुरू हुए उमरार नदी पुर्नजीवन अभियान के तहत सोमवार प्रस्फुटन समिति द्वारा श्रमदान किया गया। 14 मार्च को मूर्ति विसर्जन घाट में गायत्री परिवार के द्वारा श्रमदान किया जाएगा। इस मौके पर कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा कि उमरार क्षेत्र की जीवनदायनी नदी है। इसे स्वच्छ और साफ रखना सभी का दायित्व है। इस कार्य मे निरंतर रूप से समाज सेवियों, समितियों एवं नगरवासियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होंने नागरिकों इस पुनीत अभियान में अधिक से अधिक संख्या मे श्रमदान करने हेतु आगे आने की अपील की है। श्रमदान मे जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवशंकर शर्मा, ऋषि रिछारिया, अखिलेष त्रिपाठी, स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे, नव आरक्षक, नगर विकास प्रस्फु टन समिति के कमल प्रसाद बैगा, हरि सिंह ने श्रमदान किया। बताया गया है कि नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक आदित्य सिंह इस अभियान के संयोजक है। जिनका मोबाइल नंबर 7017332421 है। इसके साथ ही जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवशंकर शर्मा जिनका मोबाइल नंबर 8989125511 तथा शहरी आजीविका मिशन के सिटी प्रबंधक श्रवण पटेल जिनका मोबाइल नंबर 9340597951 से प्रायोजक संस्थाएं श्रमदान के लिए संपर्क कर सकती हैं।
प्रस्फुटन समिति ने उमरार नदी मे किया श्रमदान
Advertisements
Advertisements