प्रसाद खा कर बीमार हुए कई ग्रामीण
बांधवभूमि, मानपुर
जनपद मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम लखनौटी मे प्रसाद खाने से कई लोगों के बीमार पडऩे का मामला प्रकाश मे आया है। बताया जाता है कि गत गुरूवार की शाम गांव के आदिवासी समाज द्वारा खेतों की पारंपरिक पूजा-अर्चना के उपरांत रोट प्रसाद का भोग लगाया गया। जिसके बाद इसे लोगों मे वितरित किया गया। जैसे ही ग्रामीणो ने प्रसाद ग्रहण किया, उन्हे उल्टियां व चक्कर आने लगे। इसके बाद भी उन्हे अस्पताल ले जाने की बजाय भूत-प्रेत के अंदेशे मे वहीं झाड़-फूंक की जाने लगी। इस बीच कई महिला व पुरूष बेहोंश गये। तब जा कर 108 को सूचना दी गई। इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा दो पृथक-पृथम टीम गठित कर मौके के लिये रवाना की गई। जिनके द्वारा लोगों का अस्पताल पहुंचाने व उपचार की व्यवस्था की गई। पुलिस के प्रयासों से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे मरीजों को त्वरित इलाज मिलने के कारण कोई अनहोनी नहीं घटी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीएमओ डॉ. बीके प्रसाद का कहना है कि विषाक्त भोजन के कारण ग्रामीण फुड प्वाईजनिंग का शिकार हो गये थे। ये सभी अब खतरे से बाहर हैं।
प्रसाद खा कर बीमार हुए कई ग्रामीण
Advertisements
Advertisements